देवरिया, अगस्त 8 -- देवरिया, निज संवाददाता नीति आयोग के माध्यम से देवरिया क्लब में आकांक्षा हाट एवं रक्षाबंधन मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों का आमजन में प्रचार-प्रसार एवं विक्रय करना था। आकांक्षा हाट मेले में कुल 23 स्टॉल लगाए गए, जिनमें स्वयं सहायता समूह, बेसिक शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, ओडीओपी, कृषि, केबीके, स्वास्थ्य, लीड बैंक, आरसेटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन स्टॉप सेंटर आदि के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की गई। कार्यक्रम में विकास भवन परिवार के कर्मचारियों के साथ-साथ जनपद के विभिन्न विकास खंडों से आए आगंतुकों ने भाग लिया एवं स्थानीय उत्पादों की खरीदारी की। रक्षाबंधन मेले में राखी, तिरंगा, सजावटी सामग्री, विभिन्न प्रकार के अचार, मुरब्बा, सिर...