देवरिया, अप्रैल 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन ने विभिन्न चरणों में ट्रायल के बाद रविवार को अंडर-19 की जिला टीम का चयन कर लिया। इसमें 25 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। 17 खिलाड़ियों को मुख्य टीम में और आठ खिलाड़ियों को स्टैंड बाई टीम में रखा गया है। विभिन्न स्तरों पर परीक्षण के बाद जिले में कुल 60 खिलाड़ियों को इंटर डिस्ट्रिक्ट टीम के लिए चुना गया था। इन सभी खिलाड़ियों को चार टीमों में विभाजित कर अंतर्जनपदीय मैच आयोजित किए गए। इन मैचों के साथ-साथ देवरिया क्रिकेट लीग में भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अंडर-19 की जिलास्तरीय टीम का चयन पूरा किया गया। डीसीए के कोषाध्यक्ष व प्रभारी सचिव नागेंद्र त्रिपाठी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि मुख्य टीम में अंश कुमार गोड़, नीराज यादव, आयुष पांडेय, सूर्यांश यादव,...