देवरिया, मई 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन उपाध्याय एवं वरिष्ठ संयुक्त सचिव कलाम खान ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है कि अंडर-16 वर्ग की जिला टीम का चयन कर लिया गया है। जनपद से कुल 45 खिलाड़ियों को इंटर डिस्ट्रिक्ट टीम के लिए चुना गया था। इन सभी खिलाड़ियों को 3 टीमों में विभाजित कर अंतर्जनपदीय मुकाबले आयोजित किए गए। इन मैचों के साथ-साथ देवरिया क्रिकेट लीग में भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चयन प्रक्रिया को पूरा किया गया। खिलाड़ियों के बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग, बॉडी लैंग्वेज और अनुशासन जैसे सभी आवश्यक पहलुओं का मूल्यांकन कर, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अंडर-16 की जिला टीम में शामिल किया गया है। एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक एवं यूपीसीए अपेक्स काउंसिल के सदस्य इंदु प्रकाश मिश्...