देवरिया, अप्रैल 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अप्रैल को जिले के देसही विकास खंड के राजकीय महाविद्यालय पड़ियापार आएंगे। इस दौरान वह 676 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत की 501 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 253.64 करोड़ की 341 परियोजनाओं का लोकार्पण व 422.67 करोड़ से अधिक की 160 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसकी सूचना आने के बाद रविवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, डीएम दिव्या मित्तल, एसपी विक्रांत वीर समेत अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम स्थल जिला प्रशासन की तरफ से एक दिन पहले राजकीय इंटर कालेज या फिर चीनी मिल मैदान प्रस्तावित माना जा रहा था। हालांकि रविवार की सुबह कार्यक्रम स्थल को बदल दिया गया। अब वह पथ...