देवरिया, जून 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पद के लिए हाल ही में पूरी हुई भर्ती के बाद अभ्यर्थियों को 17 जून को प्रशिक्षण के लिए विभिन्न जिलों में जाएंगे। इसके पहले उन्हें 15 जून को इकाना स्टेडियम लखनऊ में जिले के 973 पुलिस अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलेगा। इसकी तैयारी पुलिस विभाग की तरफ से तेजी से शुरू कर दी गई है। मई माह में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है। जिसमें 973 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इन्हें विभिन्न जनपदों में प्रशिक्षण के लिए 17 जून को जाना है। जबकि देवरिया जनपद में प्रशिक्षण लेने के लिए अयोध्या, आंबेडकर नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर से कुल 500 महिला अभ्यर्थी प्रशिक्षण में आ रही हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद देवरिया जनपद में 914 रिक्रूट...