देवरिया, सितम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता सरकार का जीरो टारलेंस पर जोर है, बावजूद इसके सरकारी कार्यालयों में बिना नजराना कोई कार्य नहीं हो रहा है। 12 दिनों में राजस्व कानूनगो व बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात अनुचर को एंटी करप्शन की टीम घूस लेते हुए गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा बैंक, रेलवे, विकास भवन, कलेक्ट्रेट के बाबू को भी भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बावजूद इसके सरकारी कर्मचारियों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। देवरिया जिले में एंटी करप्शन टीम की नजर है। बावजूद इसके अधिकारियों व कर्मचारियों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा। आए दिन घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। शिकायतें भी अधिकारियों तक पहुंच रही है और कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन कर्मचारी इसके बाद भी सतर्क नहीं दिख रहे। जिले में हाल के दिनों में लगातार ए...