लखनऊ, दिसम्बर 21 -- पीजीआई कोतवाली की वृंदावन पुलिस चौकी के इंचार्ज दरोगा अमर कुमार को शनिवार की शाम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 13 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि दरोगा ने अयोध्या के एक पीड़ित की गाड़ी छुड़ाने के लिए कोर्ट में रिपोर्ट लगाने के बदले घूस मांगी थी। गिरफ्तार दरोगा को गोसाईंगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों के मुताबिक अयोध्या के कछुवा इनायतनगर निवासी शशांक कुमार की गाड़ी एक मामले में फंसी हुई थी। गाड़ी छुड़ाने के लिए उनकी पीजीआई कोतवाली की वृंदावन पुलिस चौकी प्रभारी अमर कुमार से बात हुई थी। आरोप है कि दरोगा रामपुरा कारखाना देवरिया निवासी अमर कुमार ने गाड़ी छुड़वाने के लिए न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का वादा किया था। इसके बदले 13 हजार रुपये की रिश्वत...