सीवान, अगस्त 18 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट के सीवान-जीरादेई रेलखंड के बीच रविवार की सुबह यूपी के देवरिया के लिए घर से निकले एक अधेड़ की मौत हो गयी। मृत अधेड़ संजय कुमार श्रीवास्तव बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी ने शव को ट्रैक से हटाकर एक बार फिर ट्रेनों का आवाजाही बहाल कराया। बताया जाता है कि संजय कुमार श्रीवास्तव नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर मोहल्ले में रहते थे। रविवार की सुबह घर से देवरिया के लिए निकल थे। रूट पर संचालित आम्रपाली एक्सप्रेस से इन्हें यात्रा करनी थी। कुछ देर बाद पता चला कि ट्रेन की चपेट में आने से सीवान-जीरादेई के बीच एक व्यक्ति का दोनों पैर कट गया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गयी। भीड़ में शामिल एक युवक अविनाश कुमार ने शव की पह...