देवरिया, सितम्बर 29 -- लार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा टोला के समीप सोमवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया। युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। लार थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी पुष्पराज सिंह उर्फ रिंकू सिंह(45) पुत्र नागेंद्र सिंह रविवार की देर शाम अपने घर से लार बाज़ार के लिए निकले थे। देर रात तक जब वह लौट कर नहीं आए तो परिजन परेशान हो गए और उनकी तलाश शुरू की। लेकिन पता नहीं चल पाया। सोमवार की सुबह लार-भाटपाररानी मार्ग पर भेड़िहरवा टोला के समीप रिंकू का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी व कस्बा चौकी इंचार्ज अश्वनी प्रधान ने शव को क...