बस्ती, जनवरी 30 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के देईसाड़ में स्थित एक खाली मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चैनल का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे चोरों ने दो पेटियों का भी ताला तोड़ा, जहां सिर्फ कागजात ही मिले। सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद है। इसे देखकर लगता है कि चोरों को कोई कीमती सामान नहीं मिला और खाली हाथ ही लौट गए। बताया जा रहा है कि अनिल सिंह देवरिया जिले के सदर थाना कोतवाली के ठकुरही के मूल निवासी हैं। वह बस्ती के देईसाड़ में मकान बनवा कर रहते हैं। महुली निवासी उनके मामा महेन्द्र सिंह ने बताया जब सुबह देईसांड़ स्थित अपनी दुकान खोलने आया तो भांजे अनिल सिंह के बगलगीर डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने चैनल के ताला टूटने की बात कही। सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। महेन्द्र सिंह ने बताया कि 20 ...