सुल्तानपुर, जनवरी 11 -- गोसाईगंज,संवाददाता। थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी एक युवक की रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक ने खुद फोन कर एंबुलेंस को घर बुलाया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र देवरिया निवासी ललित तिवारी (30) पुत्र सत्यनारायण तिवारी ने रविवार दोपहर करीब ढाई बजे के करीब एंबुलेंस को फोन किया। उसने बताया कि उसकी तबियत खराब है। सूचना के आधार पर जबतक एंबुलेंस युवक के बताए हुए पते पर पहुंची। लेकिन तब तक युवक अचेत हो चुका था। अचेतावस्था में वह अपने घर के पास पड़ा था। एंबुलेंस में मौजूद अटेडेंट उसे आनन-फानन में उठाए और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे बहन रागिनी, र...