मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोहार कल्याण महासभा की 12 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल रविवार को प्रदेश अध्यक्ष भोला ठाकुर के नेतृत्व में देवरिया थाना क्षेत्र के मोहबतपुर गांव पहुंचे। वहां 19 सितंबर को गांव के ही शिवपूजन ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार की हत्या करी दी गई थी। प्रतिनिधिमंडल उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। लोहार कल्याण की टीम देवरिया थानाध्यक्ष से अपील की है कि दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दें। वहीं बिहार सरकार इस गरीब पीड़ित परिवार को 25 लाखा की सहायता राशि दी जाए। लोहार समाज के लोगों के साथ इस तरह का मारपीट तथा हमले को रोका जाए, जब से लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति की सुविधा को रोका गया है तब से लोहार समाज पर हमला बढ़ता जा रहा है। टीम में हरिनारायण ठाकुर, रामनाथ ठाकुर, रघुवीर ठाकुर, राज...