रामगढ़, जून 23 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर के देवरिया गांव में सोमवार को शिव आस्था का महापर्व मंडा धूमधाम से मनाया गया। इसमें 70 भोक्ता और 80 सोक्ताइनों ने दहकते अंगारों पर चलने के बाद बनस झूला में झूल कर भगवान शिव के प्रति अपनी असीम आस्था और विश्वास का परिचय दिया। इससे पाहन बालेश्वर मुंडा और गोसांई दिनेश ने भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना कराई। इससे पूर्व रविवार की रात लोटन सेवा सहित कई पारंपारिक अनुष्ठान हुए। इसके बाद गांव में आयोजित मंडा मेले का उद्घाटन हुआ। विधायक रोशनलाल चौधरी ने विधिवत फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया। कहा कि मंडा झारखंड का एक प्रमुख पर्व है, जिसे ग्रामीण श्रद्धा से मनाते हैं। विधायक ने इस परंपरा को बरकरार रखने की बात कही। मंडा मेला का मुख्य आकर्षण चिट्टो और पाली गांव से आए छऊ नृतकों का दल था। इसमें शामिल क...