देवरिया, नवम्बर 11 -- भलुअनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार विस्फोट में घायल शिवा जायसवाल देवरिया के भलुअनी कस्बे का रहने वाला है। नगर पंचायत भलुअनी के मुख्य चौक पर उसकी रेडीमेड की दुकान है। कपड़ों की खरीदारी करने वह दिल्ली गया था, जहां हादसे का शिकार हो गया। सोमवार की शाम दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार विस्फोट में घायलों की सूची में शामिल शिवा जायसवाल(25) देवरिया जिले के भलुअनी नगर पंचायत का रहने वाला है। कस्बे में मुख्य चौक पर शिव मंदिर के पास उसकी रेडीमेड कपड़े की दुकान है। वह दिल्ली से कपड़े लाकर यहां बेचता है। 9 नवंबर वह कपड़े की खरीदारी करने दिल्ली गया था। सोमवार की सुबह दिल्ली पहुंचने पर गांधीनगर में रेडीमेड कपड़ों की खरीदारी किया। इसके बाद दिल्ली के अंकुर विहार कॉलोनी भजनपुरा में रहने वाली अपनी ब...