हिन्दुस्तान संवाद, अक्टूबर 18 -- यूपी के देवरिया जिले के कोतवाली रोड स्थित राजकीय बाल गृह बालक की खिड़की तोड़कर शुक्रवार की रात तीन किशोर फरार हो गए। जानकारी होने के बाद बाल गृह में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीपीओ अनिल कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सीसी फुटेज खंगालने में जुट गई। शनिवार की देर शाम तक किशोरों की बरामदगी नहीं हो सकी थी। राजकीय बाल गृह बालक में 33 किशोर रखे गए थे। शनिवार की सुबह राजकीय बाल गृह बालक के अधीक्षक रामकृपाल ने जब किशोरों की गणना कराई तो 30 ही मौजूद मिले। वह तत्काल कक्ष संख्या दो में गए। रिकॉर्ड देखने पर मालूम हुआ कि यहां रखे गए पांच किशोरों में से तीन किशोर गायब हैं। भवन की खिड़की टूटी हुई थी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कराई तो पता चला कि तीनों कि...