सिद्धार्थनगर, फरवरी 13 -- यूपी के पुलिस ऐक्शन मोड में है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बदमाशों को पकड़ने में जुटी हुई है। देवरिया के बाद अब सिद्धार्थनगर में पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया है। दरअसल चिल्हिया थाना क्षेत्र में छह फरवरी को हार्डवेयर व्यवसायी से लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। एक के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरे को घेर कर पकड़ लिया गया है। एसपी डॉ अभिषेक महाजन ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले रामजीत यादव और निलेश उर्फ नीलू पासवान निवासी जगदीशपुर राजा थाना सिद्धार्थनगर को बर्डपुर, गौरा मार्ग पर पुलिस ने मुठभेड़ में गुरुवार को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में रामजीत यादव के पैर में गोली लगी है उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। निलेश को घेर कर पकड़ लिया गया है। उनके पास से एक देसी पिस्टल 32 बोर...