देवरिया, जून 16 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जनपद के बरहज में सरयू नदी में स्नान करने गए सगे भाईयों समेत तीन युवकों की डूबने से सोमवार की सुबह मौत हो गई। तीनों युवक गोरखपुर जनपद के रहने वाले थे। वह अपने नाना के जन्मदिन में हिस्सा लेने बरहज आए थे। बरहज नगर के पटेल नगर के रहने वाले एक व्यक्ति का जन्मदिन रविवार की रात था। जन्मदिन मनाने के लिए गोरखपुर के मोहद्दीपुर की रहने वाली बेटी के लड़के प्रदीप (24) पुत्र संजय बांसफोर, रोहित (20) पुत्र संजय बांसफोर व बंटी (21) पुत्र रंजय बांसफोर बरहज के पटेल नगर आए हुए थे। सोमवार की सुबह गर्मी ज्यादा होने के चलते तीनों स्नान करने के लिए बरहज के थाना घाट स्थित सरयू नदी में गए थे। जहां अचानक तीनों डूब गए। काफी प्रयास के बाद नाविकों ने तीनों को बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने तीनों क...