देवरिया, जुलाई 6 -- बनकटा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोलकाता से गोरखपुर जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस रविवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण बनकटा क्षेत्र के पकड़ी नरहिया ढाला पर करीब तीन घंटे तक खड़ी रही। इंजन में खराबी आने के कारण सुबह पांच बजे के करीब ट्रेन वहीं रुक गई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन के ड्राइवर ने इंजन की समस्या की सूचना स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद गोरखपुर से वैकल्पिक इंजन भेजा गया। नया इंजन पहुंचने पर ट्रेन सुबह करीब सवा आठ बजे रवाना हो सकी। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, पकड़ी नरहिया ढाले पर रेल फाटक बंद होने से सड़क मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को भी तीन घंटे तक आवागमन में दिक्कत हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...