प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- जसरा के ब्लॉक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह ने देवरिया ग्राम पंचायत के प्रधान राजीव गोस्वामी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ने अपने पद का दुरुपयोग किया और अधिकारियों व कर्मचारियों पर दबाव बनाकर निर्माण में अनियमितता की। आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा की मद से तालाब निर्माण पर भुगतान किया गया है, जबकि गांव में एक भी तालाब नहीं है। ब्लॉक प्रमुख की शिकायत के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला कृषि रक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रमुख के शिकायती पत्र में लगाए गए आरोप की बिन्दुवार जांच कर इसकी रिपोर्ट प्रेषित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...