देवरिया, सितम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के देवरिया खास स्थित सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर में चल रहे संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में विद्या मंदिर देवरिया सर्वाधिक पद पाकर चैंपियन बना। विद्या मंदिर के पीयूष पांडेय तीन व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक पाकर चैंपियन बने। संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देवरिया, बलिया, नगरा, रसड़ा, रविन्द्र नगर, पडरौना, भगिनी निवेदिता बालिका विद्यालय के 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रीपल जंप, जैवलिन थ्रो, गोला फेंक, चक्का फेंक, हैमर थ्रो में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। पीयूष पांडेय ने गोला फेंक, लंबी कूद और दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता। विद्या मंदिर देवरिया के आदित्य...