गोरखपुर, फरवरी 10 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बेलवा दाखिली स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के प्रांगण में सनोगी यादव की स्मृति में रविवार को आयाजित सामूहिक विवाह एवं कुश्ती दंगल में बड़हलगंज बेलवा दाखिली के सतीश पहलवान ने देवरिया के पहलवान दिव्यांशु को पटखनी देकर जीत अपने नाम कर लिया, जबकि आठ जोड़ों ने गृहस्थ जीवन में कदम रखा। दंगल प्रतियोगिता में कई जिलों से आए 40 जोड़ पहलवानों ने जोर आजमाइश की, जिसमें फाइनल मुक़ाबले में बड़हलगंज बेलवा दाखिली के सतीश पहलवान ने देवरिया के पहलवान दिव्यांशु को हरा दिया। आयोजक कवलेश यादव ने बताया कि उन्होंने पिता की स्मृति में सामूहिक विवाह किया। वर वधू को उपहार स्वरूप बेड, कुर्सी, अलमारी, कपड़े एवं गृहस्थी के सभी साज-सज्जा का सामान दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राम आशीष यादव ने सभ...