लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 31 -- मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र की सीमा पर नेशनल हाइवे 30 स्थित जीएसआर थाली रेस्टोरेंट पर बुधवार रात परिवार के साथ खाना खाने के लिए रुके देवरिया जनपद निवासी यात्री की कार का शीशा तोड़कर नगदी व जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया। भुक्तभोगी ने चोरी की वारदात में होटल संचालक की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। चोरी की यह वारदात मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के हाइवे स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप के पास रेस्टोरेंट के बाहर हुई, जहां देवरिया जनपद के भटनी निवासी प्रशांत सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह बुधवार रात लगभग 11 बजे अपनी पत्नी नेहा व छोटे भाई अभिषेक के साथ कार से उत्तराखंड के रुद्रपुर के लिए जाते समय रुके थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने कार का पिछला शीशा तोड़कर उसमें रखी बैग लूट लिया और फरार हो गए।...