देवरिया, दिसम्बर 18 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। डगर कितनी भी कठिन क्यों न हो, अगर कुछ करने का जुनून हो तो मंजिल मिल ही जाती है। इसे साबित कर दिखाया है, जिले के रहने वाले नमन तिवारी ने। उनका आईपीएल 2026 में चयन हुआ है। इससे उनके गांव में खुशी का माहौल है‌। नमन का पूरा परिवार लखनऊ के गोमतीनगर में रहता है। जिले के खुखुंदू क्षेत्र के गुलाली परसिया गांव के रहने वाले नमन तिवारी की शुरू से ही क्रिकेट में रुचि रही। अपने माता-पिता के तीन संतानों में नमन सबसे छोटे हैं। उन्होंने इंटर तक पढा़ई देवरिया में ही की है। शुरूआत में उन्होंने क्रिकेट की बारीकियों को अपने आस-पास के खिलाड़ियों से सीखा। फिर नमन ने लखनऊ में कोच विश्वजीत सिन्हा की देखरेख में प्रशिक्षण लेना शुरू किया। अपनी लगन और मेहनत के बल पर नमन आईपीएल 2026 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। आ...