देवरिया, मार्च 24 -- देवरिया, निज संवाददाता।विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत की कार्य योजना बैठक सरस्वती विद्या मंदिर आर्य नगर गोरखपुर में हुई। इसमें 21 जिलों से आए पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में देवरिया के दुर्गेश को गोरक्ष प्रांत का संयोजक बनाया गया। साथ ही गौरव को देवरिया विभाग का संयोजक बनाया गया। इस दौरान देवरिया जनपद के कार्य योजना की बैठक 31 मार्च को करने का निर्णय लिया गया। इसमें गोरक्षप्रांत के संगठन मंत्री राजेश उपस्थित रहेंगे। क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, गोरक्ष प्रांत उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया ने शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...