देवरिया, अगस्त 20 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। सिद्धार्थनगर में तैनात पुलिस विभाग के दीवान पद पर तैनात गड़ेर निवासी बिहारी लाल यादव (49) पुत्र रामऔतार यादव की सोमवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। करीब दस दिन पहले ही उनका महराजगंज से सिद्धार्थनगर जिले में तबादला हुआ था। वर्तमान में वे पुलिस लाइन में तैनात थे। सोमवार रात करीब 11 बजे पुलिस लाइन और न्यायालय के बीच सड़क से गुजरते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिहारी लाल यादव मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को जानकारी दी। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हो गए है। उनके दो पुत्र भारतेश यादव व शानू यादव है। मौत के बाद घर मे मातम है। पत्नी ज्ञाती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी ...