देवरिया, दिसम्बर 27 -- महुआडीह (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के एक ईंट भट्ठा मालिक के जीएसटी पर कई प्रदेशों में कोयला बेचने का मामला प्रकाश में आया है। जबकि ईंट भट्ठा मालिक को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब ईंट भट्ठा मालिक की तहरीर पर महुआडीह थाने की पुलिस ने बिहार, पश्चिम बंगाल व झारखंड की 48 फर्मों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। मामला प्रकाश में आने के बाद खलबली मच गई है। देवरिया जिले के महुआडीह थाने के हेतिमपुर के भुजौली के रहने वाले रणवीर सिंह का हेतिमपुर बाबा टोला में ईंट भट्ठा है। उनके ईंट भट्ठा के जीएसटी पर 2022 से 2025 के बीच फर्जी तरीके से कोयला बेचा गया है, जबकि इसकी उन्हें भनक तक नही लगी। जब वह डाटा फीड पोर्टल पर कर रहे थे तो इसकी भनक लगी। इसके बाद उनके पैर तले जमीन ही खिसक गई...