देवरिया, अक्टूबर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के आधे किसानों का भी फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं हुआ है। अब-तक 46 फीसदी किसानों का ही फार्मर रजिस्ट्री हो सका है। सबसे कम भाटपार रानी तहसील में महज 38 फ़ीसदी किसानों का फार्मर रजिस्ट्री हुआ है। बिना फार्मर रजिस्ट्री के किसानों को कई योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। जिले 5.94 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता है। इसमें से एक्टिव किसानों की संख्या 460506 है। पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी 213263 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री हो गया है। जबकि इन एक्टिव पीएम किसान के 14545 लाभार्थियों का भी फार्मर रजिस्ट्री हुआ है। वहीं पीएम किसान के 227808 लाभार्थियों का फार्मर रजिस्ट्री किया गया है। इस तरह से जिले के 46.31 फीसदी किसानों का फार्मर रजिस्ट्री हुआ है। सबसे अधिक बरहज तहसील का 48 फ...