गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) से सम्बद्ध महाविद्यालयों और छात्रों के लिए बड़ी खबर है। परास्नातक में कला संकाय के विषयों (प्रायोगिक को छोड़कर) की शोध परियोजना- मौखिक परीक्षा से बाह्य परीक्षकों की भूमिका खत्म कर दी गई है। गुरुवार को एकल एजेंडे पर हुई परीक्षा समिति की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई। वर्तमान सत्र से ही इसे लागू करने की तैयारी है। बताते हैं कि डीडीयू के अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. राजवंत राव ने परास्नातक में कला संकाय के अप्रायोगिक विषयों की शोध परियोजना-मौखिक परीक्षाओं से बाह्य परीक्षक की भूमिका खत्म किए जाने का प्रस्ताव डीडीयू प्रशासन को दिया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर मंथन के बाद परीक्षा समिति में ले जाने का निर्णय लिया था। गुरुवार को परीक्षा समिति की बैठक हुई। ...