देवरिया, जून 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के स्व.रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय गोरखपुर जोन की 73वीं अंतरजनपदीय पुलिस वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन देवरिया महिला टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। श्रावस्ती को एक-0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। आज विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। पहला सेमीफाइनल मुकाबला महिला वर्ग में देवरिया व गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमें देवरिया ने गोरखपुर से एक-0 से हरा दिया। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रावस्ती व बस्ती के बीच खेला गया। जिसमें श्रावस्ती की टीम ने 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके बाद फाइनल देवरिया व श्रावस्ती के बीच खेला गया। जिसमें देवरिया ने श्रावस्ती को एक-0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। जबकि पुरुष वर्ग में देवरिया व बस्ती के बीच...