श्रावस्ती, दिसम्बर 3 -- श्रावस्ती। उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों की आन्तरिक एक्सपोजर विजिट के आयोजन के तहत बुधवार को जनपद देवरिया के 34 सदस्यीय टीम ने फील्ड विजिट किया। इस दौरान ग्राम पंचायत चहलवा में निर्मित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट के संचालन, वर्मी कम्पोस्ट शेड से उत्पादित जैविक खाद के उत्पादन की प्रक्रिया, परिवहन एवं निस्तारण को देखा। इसके साथ ही आरआरसी सेन्टर संचालन, स्वच्छता शुल्क के कलेक्शन के कार्यों को देखा गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी रामसमुझ एवं जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल ने किया। जिसमें जनपद देवरिया के कुल 34 प्रतिभागियों की टीम का फील्ड विजिट के पहले दिन प्रतिभागियों को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट के संचालन एवं रख-रखाव की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...