लखनऊ, जुलाई 8 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्थानांतरण के बाद नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण न करने वाले पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह को निलंबित करते हुए राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है। नियुक्ति विभाग यह जांच करा रहा है कि स्थानांतरण के बाद कितने अधिकारियों ने नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। जुगाड़ लगाकर स्थानांतरण रुकवाने वालों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी है। नियुक्ति विभाग ने 30 मई को पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। इसमें बिजनौर में एडीएम (एफ/आर) के पद पर तैनात अरविंद कुमार सिंह को इसी पद पर देवरिया स्थानांतरित किया गया था। स्थानांतरित होने के बाद भी उन्होंने देवरिया कार्यभार ग्रहण नहीं किया और लगातार तबादला रुकवाने के जुगाड़ में लगे रहे। प्रमुख सचिव नियुक्ति एम. देवरा...