देवरिया, अक्टूबर 6 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। तेज आंधी और बारिश के बीच दर्जनों पेड़ सड़क पर गिर पड़े। देवरिया कसया मार्ग 2 घंटे बंद रहा। जबकि संपर्क मार्गों पर पेड़ गिरने से ग्रामीणों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा। ग्रामीणों ने पेड़ की डालियां काटकर आवागमन शुरू कराया। लेकिन मोटी डाल और पेड़ सड़क पर ही पड़े रहने से हादसा का अंदेशा बढ़ गया है। शुक्रवार की देर रात और शनिवार की सुबह तेज आंधी और तूफान के चलते देवरिया कसया मार्ग पर डुमरी से पटनवा पुल के बीच लगभग आधा दर्जन पेड़ सड़क पर गिर गए। इसके चलते मुख्य मार्ग लगभग 2 घंटे बंद रहा। बारिश हल्का होने पर ग्रामीण पहुंचे और पेड़ की डालियां को काटकर आवागमन शुरू कराया। गंडक कॉलोनी रामपुर कारखाना परिसर में आंधी के चलते दर्जनों सागौन के पेड़ गिर गए थे। इसी तरह बरईपुर लाला, पोखरभिंडा लाला, ...