देवरिया, नवम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया, कसया जिला सहकारी बैंक लि. के समस्त शाखा प्रबन्धकों, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी की समीक्षा बैठक प्रधान कार्यालय में हुई। बैठक में बैंक एवं विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा एवं संस्था हित में बचत करने को अधिक से अधिक संचय बढ़ाने, गुणवत्तापरक् ऋण वितरण कर सरकार की मंशा के अनुरूप मात्र 3 प्रतिशत की ब्याज दर पर बी-पैक्स के माध्यम से अधिक से अधिक कृषकों को अल्पकालीन कृषि ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने, वेतनभोगी समितियों के माध्यम से अधिक से अधिक ऋण वितरण कराने तथा बैंक के एनपीए ऋणों की अधिक से अधिक वसूली कराने, समय से उर्वरक आपूर्ति पर जोर दिया। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी बी-पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजना के अंतर्गत समयबद्ध तरीके से बी-पैक्स का कम्प्यूटराइजेशन ...