देवरिया, जुलाई 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। बधिर समाज के संगठित भागीदारी के लिए मंगलवार को देवरिया एसोसिएशन वेलफेयर आफ द डेफ का गठन किया गया। जिसमें जमील अहमद को अध्यक्ष तथा तबरेज आलम व अभिषेक गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाया गया। एसोसिएशन के गठन के लिए जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई, जिसमें सलमान खान को महासचिव, कमलेश गुप्ता को संयुक्त सचिव, सरताज अंसारी को कोषाध्यक्ष, कैन्ज फातिमा को महिला सचिव, अतुल कुमार को खेल सचिव एवं मोहन मरोदिया, राजू जायसवाल राजीव यादव, सोमनाथ गुप्ता, सालेह आलम, ऋषि कुमार सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। बैठक में अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश ने कहा कि यह संगठन अब जिले की बधिर समुदाय की आवाज को मजबूती से शासन- प्रशासन तक पहुंचाएगा और कानूनी अधिकारों के लिए कार्य करेगा। इस दौरान मोहम्मद नद...