मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- देवरियाकोठी, एसं। थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान चौक स्थित कपड़े की दुकान में रविवार की रात शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। इसमें दुकान सहित कपड़ा जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे थानेदार रामविनय कुमार ने अग्निशमन दस्ता की मदद से आग पर काबू पाया। दुकानदार साहेबगंज थाना क्षेत्र के बैतापुर निवासी रोशन कुमार ने पुलिस को बताया कि धीरज जायसवाल के मार्केट में दो साल से दुकान चलाता था। रविवार की शाम दुकान बंद कर घर चल गया। सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दी। मामले को लेकर रोशन ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...