मुजफ्फरपुर, मई 30 -- देवरियाकोठी, एक संवाददाता। उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को छह महीने से मानदेय नहीं मिलने से आक्रोशित रात्रि प्रहरी विरेंद्र सिंह ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। इस दौरान चिलचिलाती धूप में छात्र-छात्राएं और शिक्षक एक घंटे तक स्कूल के बाहर सड़क पर खड़े रहे। रात्रि प्रहरी ने बताया कि बेटी की शादी है, जिसकी तैयारी चल रही है। प्रधानाध्यापक द्वारा बार-बार अश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। घर की माली हालत ठीक नहीं है। मानदेय का भुगतान विद्यालय के विकास राशि से करना है। बावजूद एचएम द्वारा छह माह से भुगतान नहीं किया जा रहा है। हालांकि, एचएम और शिक्षकों के आश्वासन के बाद गेट से ताला खोला, जिसके बाद सभी अंदर गए। इधर, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि इस कार्यकाल में रात्रि...