मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- देवरियाकोठी। विशुनपुर सरैया गांव स्थित मलंग स्थान के निकट एसएच- 74 पर बीते शनिवार की रात पेड़ से टकराकर बाइक सवार टुन्नी पासवान (35) की मौत हो गई। रविवार सुबह सड़क किनारे शव देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने बताया कि टुन्नी बाइक से गांव में ही भोज खाने गया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन की गई। सुबह में शव मिलने की जानकारी मिली। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि बाइक सड़क किनारे शीशम के पेड़ से टकरा गयी थी, जिससे टुन्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...