मुजफ्फरपुर, जून 30 -- देवरियाकोठी। थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में सोमवार की रात सेवानिवृत्त प्रोफेसर ब्रजकिशोर सिंह के दरवाजे से 35 बोरी गेहूं की चोरी कर ली गई। मामले को लेकर ब्रजकिशोर सिंह ने 24 जून को थाना में आवेदन दिया। एक सप्ताह बाद सोमवार की शाम पुलिस जांच के लिए पहुंची। हालांकि अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है। इधर, ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि 24 जून की सुबह सोकर उठे तो देखा कि गेहूं की बोरी गायब थी। एक बोरी में 50-60 किलोग्राम गेहूं था। 40 हजार रुपये से अधिक का गेहूं था। अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर चोरों का पता लगाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण चोरों की पहचान करना चुनौती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...