मुजफ्फरपुर, जून 8 -- देवरियाकोठी, एसं। थाना क्षेत्र के एक गांव में छह जून की सुबह एक मनचले युवक ने घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर युवती को जान से मारने की कोशिश की गई। मामले को लेकर युवती के परिजन ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें गांव के ही मुस्कान कुमार सिंह को आरोपित किया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपित छह जून की सुबह घर में घुस गया और युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे तो देखा कि आरोपित गला दबाकर हत्या करने की कोशिश कर रहा था। देखते ही वह भाग निकला। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...