लखनऊ, सितम्बर 2 -- मंत्री परिषद ने 1607 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को दी मंजूरी चार कम्पनियों को जल्द ही जारी होंगे लेटर ऑफ कम्फर्ट लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी सरकार ने 1607 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को दी मंजूरी दी। देवरिया, शाहजहांपुर, गौतमबुद्धनगर एवं फर्रुखाबाद में चार कम्पनियों को इसके लिए जल्द ही लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी होंगे। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कैबिनेट में लिए गए इस निर्णय के बारे में बताया। कहा कि वुडपेकर ग्रीनएग्री न्यूट्रिएंट्स कंपनी फर्रुखाबाद 570 करोड़ के निवेश करेगी। यह कंपनी बीयर एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहल इंडियन मेड फारेन लीकर / मक्के का वाणिज्यिक उत्पादन के लिए एक संयंत्र लगाएगी। पहले चरण में उत्पादन एक सितंबर 2026 से होगा। ओकासगंगा एग्रीटेक दादरी (गौतमबुद्धनगर) में 510.20 करोड़ रुपये से अनाज मिल उत्पा...