संभल, नवम्बर 27 -- जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए थाना रजपुरा क्षेत्र में स्थापित नई पुलिस चौकी देवरी भूरा का बुधवार को लोकार्पण धूमधाम से किया गया। समारोह में डीएम राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय बच्ची इनाया द्वारा फीता काटकर किया गया। जो कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। इसके बाद अधिकारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की और परिसर में वृक्षारोपण कर हरियाली व स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया। डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने कहा कि नयी चौकी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगी तथा पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया से अपराधों में कमी आएगी। एसपी केके बिश्नोई ने कहा क...