बक्सर, जून 8 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक महिला ने करीब पांच लाख का गहना और पंद्रह हजार नकद चुराने का आरोप लगाते हुए अपनी देवरानी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के शिवपुरी मुहल्ला निवासी कृष्णा सिंह की पत्नी फूलकुमारी देवी के मुताबिक बीते 1 जून को सिंडिकेट गोलंबर स्थित एक होटल में उसकी बेटी का शादी समारोह आयोजित हुआ था। अगली सुबह उसके देवर जीतेंद्र सिंह की पत्नी मधु सिंह ने आराम करने की बात कहकर घर की चाबी मांगी। जीतेंद्र सिंह ने उसके बेटे से चाबी लेकर मधु को दे दी। वह घर चली गई। इसके बाद एक रिश्तेदार घर पर पहुंचा तो मधु ने दरवाजा नहीं खोला। कुछ देर बाद दूसरा रिश्तेदार पहुंचा तो देखा कि वहां कोई नहीं और घर का दरवाजा खुला हुआ है। फूलकुमारी की मानें तो वह जब घर पर आयी तो देखा कि बक्से में रखा पांच लाख का गहना और करीब पंद्रह...