रतलाम, सितम्बर 28 -- मध्य प्रदेश के रतलाम एसपी अमित कुमार ने शनिवार एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है। यहां जेठानी ने अंधविश्वास के कारण घर में हो रही मौतों के चलते अपने देवरानी की जान ले ली। जेठानी को लगता था कि देवरानी के यहां सब ठीक-ठाक है और वह उस पर टोना टोटका करती है। इसी शक में उसने अपने बेटों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।ऐसे खुला राज घटना 25 सितंबर की है। देवरानी अपने बच्चों के साथ छत पर सो रही थी। इस दौरान उस पर धारदार हथियार से वार कर छत से नीचे फेंक दिया गया। घटना की जानकारी पुलिस को सुबह लगी, तो वह मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई, मामले को लेकर एएसपी राकेश खाखा के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया और हत्या के साथ चोरी के एंगल से जांच शुरू की गई। पुलिस ने जांच में पाया...