मऊ, अक्टूबर 7 -- मुहम्मदाबाद गोहना। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सात अक्तूबर को दोपहर में हनुमान मंदिर सेवा समिति देवरानी जेठानी का पोखरा मोहल्ला जमालपुर में विराट कुश्ती दंगल तथा भव्य मेले का आयोजन किया गया है। इस विराट दंगल और मेले को सफल बनाने के लिए हनुमान मंदिर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को हुई। इस मेले में आयोजित दंगल में मऊ, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, आजमगढ़, बलिया, भलया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर आदि जिलों के पहलवान भाग लेंगे। बताया कि पुलिस प्रशासन जगह-जगह तैनात रहेगी, ताकि मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। बैठक में सुभाष यादव, संजय चौहान, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, अवधेश चौहान, दीपक गुप्ता डायमंड, गुंजन श्रीवास्तव, संजय मिस्त्री, शिवचंद यादव, बेचू मौर्य, स्वतंत्र श्रीवास्तव आदि मंदिर समिति के तमाम पदाधिका...