कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- सिराथू के टीकरडीह गांव में सोमवार की सुबह हुए हादसे में पांच महिलाओं की मौत हो गई थी। इनमें देवरानी-जेठानी भी शामिल थी। दोनों की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। मंगलवार को अंतिम संस्कार के लिए जब अर्थी उठी तो पूरे गांव के लोगों के आंखें नम हो गई। टीकरडीह गांव की पांच महिलाओं के लिए सोमवार का दिन काला ही साबित हुआ था। तालाब का टीला ढहने से पांच महिलाओं की मौत हो गई थी। इनमें से उमा देवी (18), कछरई (60) और खुशी (20), ललिता (28) व सुनीता 30 की मौत हुईथी। उमा देवी, खुशी और कछरई के शवों का अंतिम संस्कार सोमवार को ही कर दिया गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। ललिता व सुनीता के परिजन बाहर रहते थे। उनके आने का इंतजार किया जा रहा था। देर रात परिजन आए तो मंगलवार को देवरानी जेठानी ...