उत्तरकाशी, सितम्बर 21 -- मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने रविवार को विकासखण्ड नौगांव के मुंगरसन्ति क्षेत्र पहुंचकर दो किमी दूर तियां से देवराणा पैदल ट्रेक रूट का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ देवराणा मंदिर में मुलाकात कर जानकारी ली और देवराणा घाटी को धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से जोड़ने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने तियां में विभिन्न समूहों की महिलाओं को मुख्यमंत्री पलायन के तरफ से चलाये जाने वाले स्वरोजगार के तत्वावधान में मशरूम यूनिट का भी शुभारंभ किया। मालूम हो कि देवराणा रूद्रेश्वर महादेव मंदिर देवदार के सघन वन में जहां आषाढ़ मास में 65 गांव का मेला आयोजित होता और अब इस क्षेत्र को पर्यटन को जोड़ने की मुहिम तेज हो गई, जिसके लिये पैदल ट्रेक मार्ग का भी निर्माण गतिमान है। सीडीओ सेमवाल ने कहा कि देवराणा घाटी में प...