चमोली, मई 25 -- रानीगढ़ पट्टी की आदि शक्ति देवराड़ी देवी 12 वर्षों बाद निकली छह माह की देवरा यात्रा के अंतर्गत श्रीकोट गांव पहुंचीं, जहां भक्तों ने माता का भव्य स्वागत किया। इससे पहले देवी बौला गांव में रात्रि विश्राम पर थीं। देवरा यात्रा में माता ने बमोथ, सूगी, करछूना, सिरण, सिदवाणी सहित कई गांवों का भ्रमण कर भक्तों को दर्शन दिए। पूजन कार्यक्रम में लाटू और सीगलास देवताओं के साथ पुजारी प्रकाश देवली ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कराई। देवी 27 मई को वनातोली में विराजमान होंगी और 5 जून को सिदोली क्षेत्र के देवल गांव स्थित मंदिर के गर्भगृह में पुनः विराजमान होंगी। यात्रा में कई श्रद्धालु, पुजारी और समिति के सदस्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...