चमोली, जुलाई 26 -- थराली नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2, देवराड़ा को नगर पंचायत में शामिल रखने या पूर्व की भांति स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाए जाने के मुद्दे पर चार अगस्त को जनसुनवाई होगी। यह सुनवाई उप‑जिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट की अध्यक्षता में होगी। इसमें क्षेत्र के ग्रामीणों को उनकी राय प्रत्यक्ष रूप से प्रशासन तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा। उप‑जिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों के मंतव्य को विस्तार से सुना जाएगा और उसकी विस्तृत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। उन्होंने देवराडा के सभी ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय पर जनसुनवाई में शामिल होकर अपनी स्पष्ट स्थिति रखें, जिससे प्रशासन को वास्तविक मांगों का सटीक प्रदर्शन हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...