हल्द्वानी, दिसम्बर 2 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को जीएनजी क्रिकेट ग्राउंड पर काठगोदाम स्पोर्ट्स अकादमी ने तन्मय क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तन्मय क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 42 ओवर में 229 रन पर सिमट गई। हर्षित धामी ने 52, चिराग 42 और चंद्रभान ने 41 रनों की उपयोगी पारी खेली। काठगोदाम के सार्थक ने 3 जबकि शुभान अकरम और चित्रांश ने 2-2 विकेट चटकाए। काठगोदाम स्पोर्ट्स ने मात्र 33 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। देवराज ने 70, यश अनेरिया ने 54 और मेहुल गोस्वामी ने 48 रनों की आक्रामक पारियां खेलीं। देवराज को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में अंपायर भूपेश और कुशाग्र तथा स्कोरर हरप्रीत सिंह कम्बोज रहे। जिला क्...