मऊ, जनवरी 27 -- मऊ। सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा देने के लिए सड़कों की मरम्मत कराने का दावा कर रही है। वहीं जिम्मेदारों की उपेक्षा के चलते बदहाल सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं। इसकी बानगी ये है कि देवरांचल की लाइफलाइन कही जाने वाली भैरोपुर बंधे से सिसवा, कारखाना होते हुए राजू चौक तक गई छह किमी लंबी सड़क बदहाल है और कोई जिम्मेदार इसपर ध्यान नहीं दे रहा है। इस सड़क को बने 34 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन निर्माण के बाद महज एक बार ही सड़क की मरम्मत लगभग दस साल पहले हुई है, जिससे वर्तमान में सड़क पर गड्ढे बन गए हैं और कच्चे मार्ग के रूप में बदल गई है। सड़क पर बने गड्ढे आए दिन हादसे का कारण बन रहे हैं। मधुबन तहसील क्षेत्र के सरयू नदी के तटवर्ती गांवों को आपस जोड़ने के लिए वर्ष 1990 में पक्की सड़क का निर्माण कराया...